World Cup 2023 से पहले होने वाले वॉर्म अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें शुक्रवार को 3 मुकाबले खेले गए। इस दौरान हैदराबाद में PAK vs NZ वॉर्म अप मुकाबला भी खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रैक्टिस मैच में ही धमाका कर दिया। बाबर ने हैदराबाद के मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात करते हुए शानदार 80 रनों की पारी खेल दी।
Babar warms up in Hyderabad 💪#PAKvNZ #CWC23
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 29, 2023
👉 https://t.co/a07rFmg2vG pic.twitter.com/H5uNWzjP8l
Babar Azam ने वॉर्म अप मैच में दिखाया अपना दम
आपको बता दें कि New Zealand के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस फैसले के तहत पाकिस्तान को पहला झटका बहुत ही जल्दी लगा। Imam-Ul-Haq इस दौरान 10 गेंद पर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम टीम का जिम्मा अपने कंधों पर उठाने मैदान पर उतरे। इस दौरान बाबर ने 84 गेंदों पर ताबड़तोड़ 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 80 रन ठोक डाले।
Mitchell Santner ने बनाया अपना शिकार
इस मैच में बाबर बेफिक्र तरीके से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई कर रहे थे। इसी के साथ वो तेजी से अपने शतक की तरफ भी बढ़ रहे थे। हालांकि Mitchell Santner ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्हें मिचेल सेंटनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। इस कैच आउट के बाद बाबर काफी निराश नजर आए। गौरतलब है कि वो इस मैच में शतक लगाने के चक्कर में थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।