विश्व कप में भारत की हार पर खुब खुश हुए Babar Azam, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दी बधाई

Ankit Singh
Published On:
Babar Azam

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही फाइनल मुकाबला जीतकर कंगारू टीम छठी बार विश्व चैंपियन बन गई। इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस के साथ खिलाड़ियों के दिल भी टूट गए। जहां एक तरफ भारत में भारतीय टीम की हार से सभी को गहरा सदमा लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में टीम इंडिया की हार का जश्न मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आंखें नम हो गई थी। यहां तक की कप्तान Rohit Sharma भी टूट गए थे और खूब रोए थे। हालांकि भारतीय टीम की इस हार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Babar Azam काफी खुश हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को सोशल मीडिया पर बधाई तक दे दी है।

Team India की हार पर खुश हुए Babar Azam

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम भारतीय टीम की फाइनल में हार से काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई तक दी है। बता दें कि भारत की हार के बाद बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लगाते हुए लिखा की ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई हो। फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया है।

इस वजह से भारतीय टीम से खफा है बाबर

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में भारतीय टीम से हार के बाद से ही बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की किस्मत खराब हो गई थी। ऐसे में विश्व कप से बाहर होते ही बाबर को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और शायद यही वजह है कि बाबर आजम को भारतीय टीम की हार से इतनी खुशी मिली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On