IPL 2024 के लिए ऑक्शन भी समाप्त हो चुके हैं और सभी टीमों ने अपने स्कवॉड की ताकत बढ़ाने के लिए कई नए और स्टार खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे लुटाए हैं। हालांकि अब इस लीग के आगाज से पहले ही तीन टीमों को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, ये झटका अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आया है, क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट ने अपने तीन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शिरकत करने से बैन कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा Mujeeb Ur Rahman, Fazalhaq Frooqui और Naveen Ul Haq को बैन कर दिया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों पर नेशनल क्रिकेट के बजाय अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकता पर ज्यादा ध्यान देने का आरोप लगा है और इसके तहत तीनों खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा दिया गया है। इसका मतलब अब ये तीनों क्रिकेटर अगले 2 साल तक आईपीएल में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे।
🚨 BREAKING:
— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM7) December 25, 2023
Afghanistan cricket board has banned Naveen, Farooqi and Mujeeb for 2 years without salary because they expressed their interest in T20 leagues despite the national duties.#AfghanistanCricketpic.twitter.com/zaVlg9gYLv
क्यों लगाया गया बैन?
दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट द्वारा यह फैसला राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर निजी हितों को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है। दरअसल, बोर्ड द्वारा इन तीनों खिलाड़ियों पर आरोप लगाया गया है कि ये खिलाड़ी पैसों के लिए दुनिया भर के लीग में शिरकत करते थे। यही कारण है कि इन तीनों पर बोर्ड ने कड़ा एक्शन लिया है। इतना ही नहीं बल्कि बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कांट्रैक्ट पर भी रोक लगाई है। इसका मतलब है कि उन्हें आगामी दो सालों तक किसी भी फ्रेंचाइजी लीग के लिए NOC नहीं दिया जाएगा।
IPL 2024 में शिरकत नहीं करेंगे तीनों खिलाड़ी
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तीनों खिलाड़ियों के लिए मौजूदा समय में जारी किए गए NOC भी रद्द कर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि साल 2024 के लिए जो उन्हें NOC प्राप्त थी, अब वह भी समाप्त हो गया है। ऐसे में अब मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजहअल फारूखी IPL 2024 में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए जहां KKR ने मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ में खरीदा है। तो वहीं फफजलहक फारूकी एसआरएच की टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा नवीन उल हक पिछले 2 सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने हुए हैं।