BAN vs ENG Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम जीता सकती है लाखों रुपए,संभावित टीम, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, 2nd ODI Match

BAN vs ENG Dream11 Prediction in HindiBAN vs ENG 2nd  ODI Match, 2023 मैच डिटेल्स:

BAN vs ENG के बीच सीरीज का 2nd  ODI Match   मैच 1 मार्च को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका   में खेला जाएगा। यह मैच 11:30  PM(IST) बजे शुरू होगा।  मैच के अपडेट के लिए cricketyatri.com से जुड़े रहे। 

VENUEशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका   

BAN vs ENG दोनों टीम के पिछले मुकाबले

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पिछला मुकाबला 3 विकेट से हराया था जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मला ने 145 गेंदों में 114 रन बनाए थे उन्होंने उस पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे।  इस मैच में बांग्लादेश ने 209 रन बनाया था और 10 विकेट खो दिया था संतो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय यह पारी नहीं खेल पाए। 

BAN vs ENG ग्राउंड के बारे में : 

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका की बात की जाए तो यह ग्राउंड बहुत स्लो होता है यहां पर स्पिनरों को बहुत अच्छी मदद मिलती है वहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है यह एक तरह से एशिया का सबसे स्लो ग्राउंड माना जाता है।

इस ग्राउंड पर अगर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 250 रन बना दे तो जीत 80% उसके हाथ में हो जाता है।   

BAN vs ENG मौसम की जानकारी : तापमान दिन के समय 24  के ऊपर रहेगा और मैच के समय 12 से 14 के बिच रहेगा वर्षा होने की सम्भवं नहीं है।

Average Score in first Inning 

पहले बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 222 का रहा है।

Average Score in Second Inning 

दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 193 रन का रहा है। 

संभावित Playing 11 BAN : 

लिटन दास, तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) महमुदुल्लाह, आसिफ हुसैन,, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुशफिकुर रहीम,  शान्तो, ताइजुल इस्लाम   

संभावित Playing 11 ENG :  

रॉय, मलन, जेम्स विन्स, विल जसका, जोस बटलर (कप्तान) (विकेटकीपर), मोईन अली,साल्ट , वॉक्स, रशीद, आर्चर, वुड, क्रिस वॉक्स  

BAN vs ENG Dream11 टॉप खलाड़ी : 

  • डेविड मलन ने जी तरह की पारी खेली उस हिसाब से वे इस मैच में भी रन बना सकते है। 
  • आदिल रशीद को याद राउंड बहुत ही अच्छी तरह कैसे भाएगा क्योंकि यहां पर स्पिनरों को बहुत अच्छी मदद मिलती है। 
  • बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन का बहुत ही सहयोग की जरूरत होगी क्योंकि शकीब अल हसन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी का भी अनुभव दिखा सकते हैं। 
  • बांग्लादेश में अंडों की बात की जाए तो महमूद उल्ला एक अनुभवी खिलाड़ी है वह निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी करके बांग्लादेश को अच्छा फिनिश दे सकते हैं। 
  • बांग्लादेश को अगर मैच जीतना है तो लिट्टी दस का बल्ला चलन बहुत जरूरी है।  

BAN vs ENG कप्तान/ उप कप्तान विकल्प:

लिट्टी दस , शाकिब अल हसन,जोस बटलर (कप्तान) (विकेटकीपर), मोईन अली, डेविड मलन 

BAN vs ENG ड्रीम 11 टीम 

विकेटकीपर; बटलर , ल दस  

बल्लेबाज:  महमुदुल्लाह, तमीम इक़बाल, रॉय, मलन  

ऑलराउंडर; शाकिब अल हसन , मेहदी हसन   

गेंदबाज;   राशिद, आर्चर, ताइजुल इस्लाम  

BAN vs ENG Dream11 Prediction in Hindi
BAN vs ENG Dream11 Prediction in Hindi

BAN vs ENG संभावित विजेता:

BAN अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है तो उसका जितने की संभावना 60 % है और इंग के जीतने की  संभावना 40% है।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने का शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।