BAN vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान, कप्तान से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक को नहीं मिला मौका

Ankit Singh
Published On:
BAN vs NZ

न्यूजीलैंड फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं इसके बाद कीवी टीम को बांग्लादेश के ही खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए कीवी टीम ने अपनी स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। इस वनडे सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से होने वाली है और साथ ही अगले साल जून महीने में होने वाले T20 World Cup 2024 के मद्देनजर ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाली है।

कीवी टीम ने अपनी स्कवॉड में किए बड़े बदलाव

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक आकर बाहर होना पड़ा था। ऐसे में अब बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्कवॉड में काफी बदलाव किए हैं, जिसमें विश्व कप खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Kane Williamson समेत ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

बता दें कि इस वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम में इस बार ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में 26 वर्षीय ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, लेग स्पिनर आदि अशोक और सीमर विल ओ’रुरके जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जो अगर इस सीरीज के दौरान खेलते हैं, तो तीनों का ये डेब्यू मैच हो सकता है।

वहीं Kane Williamson समेत टिम साउथी, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे जैसे खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में विलियम्सन की गैरमौजूदगी में जाहिर है कि Tom Latham ही कीवी टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की स्कवॉड

टॉम लैथम, आदि अशोक (मैच 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी (मैच 1), विल यंग।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On