BAN vs AFG:  Bangladesh के इस बल्लेबाज ने पहले ही दिन किया बड़ा धमाका, शतक के साथ रचा इतिहास

Ankit Singh
Published On:
BAN vs AFG

बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आज यानी 14 जून से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला काफी सही भी रहा, क्योंकि पहले ही दिन बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए टीम को पहले दिन काफी अच्छी शुरुआत दी और इसी के साथ दोनों ने इस बेहतरीन साझेदारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Fykwp3UaYAAaGjq

ये भी पढ़े: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दिन बांग्लादेश का पलड़ा भारी, Najmul Hossain ने जड़ा शानदार शतक

Najmul Hossain Shanto ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में  Najmul Hossain Shanto ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और पहले ही दिन शानदार शतक जड़ दिया। Najmul Hossain ने 175 गेंदों पर 146 रनों का पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं Mahmudul Hasan Joy ने भी 137 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। 

361788

ये भी पढ़े: Cricket Record: साल 1990 से लेकर अब तक ये हैं डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

Shanto और Hasan ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में Shanto और Hasan ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों की साझेदारी करदी और इसी के साथ दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में इमरुल कायेस और शमसुर रहमान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की थी, जो टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

FylKVKTaIAIjbiP

पहले दिन ये रहा मैच का हाल

इस मैच की बात करू तो पहले दिन की समाप्ति तक बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 365 रनों का रहा। वहीं खेल समाप्ति तक बांग्लादेश की तरफ से Mushfiqur Rahim 41(69) और Mehidy Hasan Miraz 43(66) पर नाबाद रहे। इसके अलावा अफगानिस्तान की बात करें तो टीम की तरफ से Nijat Masood ने 2 विकेट लिए, जबकि Zahir Khan, Amir Hamza और Rahmat Shah को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On