Asia Cup 2023 सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश की तरफ से Tanzim Hasan Sakib ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने डेब्यू मैच में ही युवा गेंदबाज ने Rohit Sharma का विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था।
उस समय तंजीम की खूब तारीफें हुईं थी। हालांकि अपने एक पोस्ट को लेकर तंजीम की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है। इस पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Tanzim Hasan Sakib ने किया महिला विरोधी पोस्ट
आपको बता दें कि पहले मैच में ही Hitman का विकेट लेकर सबकी तारीफें हासिल करने वाले तंजीम का एक महिला विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तंजीम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग की जा रही है।
तंजीम ने महिलाओं को लेकर कही ये बात
दरअसल, तंजीम का जो पोस्ट वायरल हो रहा है, वो बीते साल का बताया जा रहा है। इस पोस्ट में तंजीम ने लिखा है कि, “अगर पत्नी काम करती है, तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है। अगर पत्नी काम करती है, तो परिवार बर्बाद हो जाता है। अगर पत्नी काम करती है, तो घूंघट बर्बाद हो जाता है। अगर पत्नी काम करती है, तो समाज बर्बाद हो जाता है।”
ये भी पढ़े: Shubman Gill ने शतक के साथ Virat Kohli को भी पछाड़ा, बनें साल 2023 के सबसे बड़े शतकवीर
महिलाओं ने BCB से की कड़े एक्शन की मांग
आपको बता दें कि तंजीम के इस पोस्ट ने बहुत बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। हाल ही में शुरू हुआ उनका करियर बर्बाद होने की कगार पर नजर आ रहा है, क्योंकि महिलाओं ने इसके खिलाफ BCB से कड़े एक्शन की मांग की है। इस अपमानजक पोस्ट पर महिलाओं का भड़कना भी जायज है, खासकर तब जब बांग्लादेश टीम की जर्सी तैयार करने वाली कपड़ा फैक्ट्रियों में भी महिलाएं एक अहम कड़ी हैं।