IPL 2023: Eliminator-1 में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने LSG के सामने रखा 183 रनों का लक्ष्य, क्या रनों का पीछा कर पाएगी लखनऊ?

Ankit Singh
Published On:
MI VS LSG

IPL 2023 के Playoffs में आज दूसरा घमासान जारी है। आज का ये मैच Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आज हारने वाली टीम सीधा प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में ये मैच अपने आप में काफी रोमांचक होने वाला है।

images 23

टॉस जीतकर MI ने किया बल्लेबाजी का फैसला

आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए Lucknow Super Giants के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है। इस दौरान मुंबई की तरफ से Cameron Green 41(23), Suryakumar Yadav 33(20), Tilak Verma 26(22), Nehal Wadhera 23(12) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।

images 24

LSG को लगे शुरुआती झटके

गौरतलब है कि चेन्नई के स्लो पिच पर इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ को शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन ऐसा करने की कोशिश में ही LSG के बल्लेबाजों ने जल्दबाजी की और अपना विकेट गंवा बैठे। खबर लिखे जाने तक LSG को Kyle Mayers 18(13), Perak Mankad 3(6), Krunal Pandya 8(11), Nicholas Pooran 0(1) और Ayush Badoni 1(7) के रूप में 5 शुरुआती झटके लग चुके हैं।

images 25

आज हारने वाली टीम होगी बाहर

आपको बता दें कि आज के मैच में हारने वाली टीम सीधे आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को Gujarat Titans के खिलाफ एक और मैच खेलना होगा। Match देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में मुंबई के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On