BBL 2023-24: बिग बैश लीग में चढ़ा हिंदी का खुमार, ब्रेट ली ने निखिल चौधरी से की हिंदी भाषा में बात, Watch Video!

Ankit Singh
Updated On:
BBL 2023-24

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे Big Bash League 2023-24 का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के दिग्गज और युवा खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस लीग में हिस्सा लिया है, जिनमें से एक हैं ऑलराउंडर निखिल चौधरी।

गौरतलब है कि Nikhil Chaudhary बीबीएल 2023-34 में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेल रहे हैं और लगातार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में निखिल चौधरी और पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज Brett Lee हिंदी भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं।

Brett Lee ने निखिल से की हिंदी भाषा में बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रेट ली हिंदी भाषा में निखिल चौधरी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, BBL 2023-24 में ब्रेट ली बतौर कमेंटेटर शिरकत कर रहे हैं। बीते दिन होबार्ट हरिकेन्स के मैच के दौरान ब्रेट ली कमेंटेटर सीट से कमेंट्री कर रहे थे, जबिक निखिल चौधरी अपनी टीम की तरफ से बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे।

इस दौरान अचानक ही निखिल से ब्रेट ली हिंदी में बात करने लग गए। दरअसल, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ब्रेट ली ने लाइव कमेंट्री में निखिल से कहा, आप कैसे हो? आपसे मिलकर खुशी हुई। इसपर निखिल ने जवाब दिया धन्यवाद और इसके बाद उन्होंने ब्रेट ली से कहा, आपकी हिंदी तो काफी अच्छी है। वहीं ब्रेट ली इसके बाद निखिल से कहते हैं कि वो बस कोशिश कर रहे हैं।

ब्रेट ली और निखिल के हिंदी संवाद का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही फैंस भी इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस दोनों के इस वीडियो पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

BBL 2023-24 में निखिल का शानदार प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निखिल चौधरी के लिए अबतक बिग बैश लीग काफी शानदार रही है। उन्होंने इस सीजन में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं और अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। इतना ही नहीं बल्कि बल्ले के साथ-साथ निखिल चौधरी ने गेंद से भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On