बीसीसीआई ने किया महिला आईपीएल खिलाड़‍ियों की नीलामी रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा का ऐलान

Kiran Yadav
Published On:
BCCI announces deadline for auction registration of women IPL players

बीसीसीआई ने किया महिला आईपीएल खिलाड़‍ियों की नीलामी रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा का ऐलान : बीसीसीआई की ओर से फरवरी माह में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर महिला खिलाड़ियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल पांच टीमें भाग लेंगी। आपको बता दें कि ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों की नीलामी के जरिए किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों के लिए नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की समय सीमा है

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल के लिए नीलामी फरवरी में होगी. भारतीय खिलाड़ियों को भेजे गए दस्तावेजों में बीसीसीआई ने कैप्ड और अनकैप्ड दोनों क्रिकेटरों को खिलाड़ी नीलामी रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा है. बता दें कि इसकी समय सीमा 26 जनवरी शाम 5 बजे रखी गई है.

ये भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद ट्विटर पर आया तारीफों का सैलाब

बता दें कि महिला आईपीएल के लिए हुई नीलामी में कैप्ड खिलाड़ियों के बेस प्राइस को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें 50, 40 और 30 लाख रुपये शामिल हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों के बेस प्राइस की बात करें तो इसे 20 और 10 लाख रुपये रखा गया है.

आईपीएल के मौजूदा प्रोटोकॉल के मुताबिक नीलामी रजिस्टर में 5 फ्रेंचाइजी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि नीलामी सूची तैयार की जा सके, जिसे बाद में बोली लगाने के लिए रखा जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि जो खिलाड़ी नीलामी में बोली नहीं लगा पाएंगे, लेकिन ‘रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर्स पूल’ में मौजूद रहेंगे, उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment