BCCI Central Contracts: क्या खत्म हुआ रहाणे- ईशांत और भुवनेश्वर का करियर ? चाहर समेत इन खिलाड़ियों को भी झटका

BCCI Central Contracts- बीसीसीआई ए + ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये देता है, जबकि ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को पांच करोड़ और बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़ और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये देता है।

बीसीसीआई ने साल अक्तूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध का एलान कर दिया है। इस बार केंद्रीय अनुबंध में कई स्टार खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। वहीं, कई नए खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है और वह केंद्रीय अनुबंध में शामिल हो गए हैं। इस बार की लिस्ट में चार खिलाड़ियों को ए+ ग्रेड में रखा गया है, जबकि पांच खिलाड़ी ए ग्रेड, छह खिलाड़ी बी ग्रेड और 11 खिलाड़ी सी ग्रेड में हैं। रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और उन्हें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के साथ ए+ ग्रेड में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ए + ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सलाना सात करोड़ रुपये देता है, जबकि ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को पांच करोड़ और बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़ और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये देता है।

इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, अनुबंध से बाहर

BCCI Central Contracts What ended the careers of Rahane Ishant and Bhubaneswar Shock to these players including Chahar 1
Source – Social Media


इस साल के केंद्रीय अनुबंध में कई स्टार खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। इनमें अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से निकाल दिया गया है।

रहाणे और ईशांत पिछले साल ग्रेड-बी में थे, जबकि भुवनेश्वर, विहारी, मयंक, ऋद्धिमान और चाहर ग्रेड-सी में थे। अब इस नई लिस्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि रहाणे, साहा और भुवनेश्वर का करियर लगभग समाप्त हो चुका है।

रहाणे पिछले काफी समय से टीम में नहीं

image 33
Source- Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहा को पिछले साल ही बीसीसीआई ने बता दिया था कि उन्हें अब भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं, रहाणे और ईशांत को भी पिछले साल टीम से बाहर कर दिया गया था, दोनों क्रिकेट का सिर्फ एक फॉर्मेट यानी टेस्ट में खेल रहे थे। हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद से दोनों एक बार भी वापसी नहीं कर सके हैं।


रहाणे ने 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए। इनमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे दिसंबर 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए थे, न ही कोई बड़ी पारी खेल पाए थे। दिसंबर 2020 के बाद से वह टेस्ट में सिर्फ तीन अर्धशतक लगा पाए थे। इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। रहाणे ने 90 वनडे और 20 टी20 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।

ईशांत और भुवनेश्वर भी टीम से बाहर


ईशांत नवंबर 2021 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। तब वह कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे थे। ईशांत की वजह से भारत को तब सिराज को बेंच पर बिठाना पड़ता था, जबकि ईशांत की तुलना में सिराज का प्रदर्शन शानदार था।

ऐसे में ईशांत के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने सिराज को मौका देने का फैसला लिया। ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए। इसके अलावा वह 80 वनडे में 115 विकेट और 14 टी20 में आठ विकेट ले चुके हैं।

ईशांत की तरह ही हाल भुवनेश्वर का भी रहा। भुवी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कंप तक सिर्फ इसी फॉर्मेट में टीम इंडिया का नियमित हिस्सा रहे और लगभग हर मैच खेला। हालांकि, उनका प्रदर्शन न तो 2021 टी20 विश्व कप और न ही 2022 टी20 विश्व कप में कुछ खास रहा।

वह विकेट के लिए तरसते रहे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भुवनेश्वर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। ऐसे में अब इन तीनों के लिए वापसी का रास्ता मुश्किल हो गया है।

मयंक, विहारी और चाहर को भी नुकसान


इन तीनों के अलावा मयंक, विहारी और चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। श्रेयस अय्यर के टेस्ट में नियमित नंबर पांच बनने के बाद से विहारी की जगह टीम में खतरे में पड़ गई थी। ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं, मयंक पिछले काफी समय से चोटिल रहे हैं, इस वजह से वह टीम में कई बार जगह बना पाने में नाकाम रहे।

शुभमन गिल अब ओपनर के तौर पर भारत की पहली पसंद बन गए हैं। दीपा चाहर भी 2021 टी20 विश्व कप के बाद से कई बार चोटिल हो चुके हैं। पिछले साल भी वह सिर्फ कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में नजर आए थे और ज्यादातर हिस्सा चोट की वजह से आराम करने में बिताया था।

ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है। यह तीनों इस साल अच्छा प्रदर्शन कर टीम में और कॉन्ट्रैक्ट में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

राहुल का भी डिमोशन


खराब प्रदर्शन का नुकसान भारत के स्टार बैटर केएल राहुल को भी उठाना पड़ा है। राहुल को ए से बी ग्रेड में भेज दिया गया है। राहुल पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं। 2021 टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक का डिमोशन हुआ था और उन्हें ए से सीधे सी ग्रेड में भेज दिया गया था।

image 34
Source- Social Media

हालांकि, उन्होंने 2022 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर पहले टीम इंडिया के कप्तान बने और अब बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में उन्हें प्रमोशन मिला है।

हार्दिक को सी से ए ग्रेड में भेजा गया है। अक्षर पटेल को भी बी ग्रेड से ए ग्रेड में, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सी से बी ग्रेड में लाया गया है। शार्दुल ठाकुर बी से सी ग्रेड में चले गए हैं। ईशान किशन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत पहले केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं थे। इन खिलाड़ियों के इस बार सी ग्रेड का अनुबंध दिया गया है।

पिछले साल ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

  • ग्रेड ए + : विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
  • ग्रेड ए : रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मो. शमी, ऋषभ पंत
  • ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज
  • ग्रेड सी: शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा

यह भी पढ़ें – Indore Pitch: BCCI की अपील के बाद ICC ने बदली इंदौर पिच की रेटिंग, डिमेरिट पॉइंट भी तीन से घटाकर एक किया

2023 की लिस्ट में किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी

ए+बीसी
रोहित शर्माहार्दिक पांड्याचेतेश्वर पुजाराउमेश यादव
विराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनलोकेश राहुलशिखर धवन
जसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीश्रेयस अय्यरशार्दुल ठाकुर
रवींद्र जडेजाऋषभ पंतमोहम्मद सिराजईशान किशन
 अक्षर पटेलसूर्यकुमार यादवदीपक हुड्डा
  शुभमन गिलयुजवेन्द्र चहल
   कुलदीप यादव
   वॉशिंगटन सुंदर
   संजू सैमसन
   अर्शदीप सिंह
   केएस भरत
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Avatar

मेरा नाम ज्योति विश्वकर्मा है, मेरा जन्मस्थल रोहिणी, दिल्ली है,जहां मैं अपने परिवार संग वास करती हूं। मेने, कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पुर्ण की है। मुझे जीवन के मनोहर पलों को कैमरा मे कैद करना अच्छा लगता है वहीं लिखती मे मजबूरी से नहीं शोक से हूं इसी के साथ जिंदगी के पल मुझे मेरे परिवार के साथ जीना पसंद है समय मिलने पर मां के साथ वक्त बिताना व नई जगहों पर घूमना मेरी प्रिय पसंद है इतिहासिक इमारतें को देखकर मेरे मन में कई कहानियां जन्म के लेती हैं मुझे जिंदगी में सकारात्मक रहना अच्छा लगता है, मेरी जिन्दगी कम पर अच्छे लोगों से परिपूर्ण है लोगो के चेहरे की मुस्कान लाना उनको खुश रखना यही मेरी जिंदगी का सुख है आने वाले समय में, मैं अपनी जिंदगी की कमियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगी