World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड टीम पर छाए मुश्किलों के बादल, 1 महीने में 4 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

World Cup 2023 का घमासान इस बार भारत में आयोजित होने वाला है और अब इस महायुद्ध में 2 महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमें अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के संन्यास का सिलसिला जारी ही है और खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

खास बात तो यह है कि पिछले एक महीने के अंदर ही इंग्लैंड टीम के एक या दो नहीं बल्कि 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड टीम के ये चारों खिलाड़ी अगर टीम तो होते तो टीम की ताकत कई गुना ज्यादा होती, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले इनके संन्यास ने इंग्लिश टीम को हिला के रख दिया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी-

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रनों की पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

sb7 1690675051

स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड टीम के दिग्गज और दमदार गेंदबाज Stuart Broad का नाम आता है, जिन्होंने हाल ही में Ashes 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट, जबकि 121 वनडे में 178 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ब्रॉड के नाम 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी 65 विकेट दर्ज हैं।

ezgif.com gif maker 5 2

मोईन अली (Moeen Ali)

इंग्लैंड टीम के दमदार ऑलराउंडर मोईन अली को भी हाल ही में Ashes 2023 के दौरान ही देखा गया था। उन्होंने भी स्टूअर्ट ब्रॉड के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मोईन अली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में 204 विकेट चटकाए हैं, जबकि 3094 रन भी बनाए हैं। हालांकि मोईन अली ने पिछले साल ही संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन Ben Stokes के मनाने पर वो एशेज 2023 में खेलने को तैयार हो गए थे। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद अब उन्होंने आखिरकार संन्यास ले ही लिया है।

102429140

एलेक्स हेल्स (Alex Hales)

एलेक्स हेल्स वैसे तो काफी लंबे समय से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में 4 अगस्त 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 11 टेस्ट मैच में 573 रन बनाए हैं, जबकि 75 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2074 रन भी ठोके हैं।

ये भी पढ़ें: T20I करियर में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

steven finn england nets 3422133

स्टीवन फिन (Steven Finn)

स्टीवन फिन ने 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट हासिल किए है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड टीम को 3 बार एशेज विजेता बनाने में भी योगदान दिया है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 69 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। वहीं इंटनेशनल टी20 फॉर्मेट में फिन ने 21 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं। फिन लगभग पिछले 12 महीने से अपनी घुटने की चोट को लेकर काफी परेशान थे। यहां तक कि तमाम कोशिश के बावजूद भी अपनी चोट से रिकवर नहीं हो पाए और इसी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On