विश्व कप 2023 के बाद अब IPL 2024 को लेकर जमकर चर्चा होनी शुरू हो गई है। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों में अदला-बदली और रिटेंशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में लगे हुए हैं। जहां एक तरफ इंटरनेशनल लेवल पर Team India ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।
वहीं दूसरी तरफ Vijay Hazare Trophy भी खेली जा रही है, जिसमें कई युवा और दिग्गज खिलाड़ी अपनी ताकत साबित करने में लगे हुए हैं। इस बीच इस टूर्नामेंट में RCB यानी Royal Challengers Bangalore के युवा खिलाड़ी Rajat Patidar ने बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश की तरफ से एक शानदार पारी खेली है।
A RAJAT PATIDAR SHOW IN VHT…!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023
70 runs from just 27 balls including 9 fours & 5 sixes while chasing 133 runs – MP chase down the total in just 9.5 overs. pic.twitter.com/IsWePBV8Tc
Rajat Patidar ने महज 27 गेंदों में ठोके 70 रन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Vijay Hazare Trophy में मध्य प्रदेश और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में महज 132 ही बना सकी, जिसके बाद मध्य प्रदेश की टीम को 133 रनों का आसान लक्ष्य मिला। हालांकि Rajat Patidar की आक्रामक पारी ने इस लक्ष्य को 10 ओवर से पहले ही पूरा करवा दिया।
रजत ने मैदान पर मचाया तहलका
बता दें कि इस दौरान मध्य प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रजत ने महज 27 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेल दी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए, जिसकी बदौलत मध्य प्रदेश की टीम ने 9.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच को जीत लिया। वहीं रजत के अलावा इस मैच में यश दुबे ने भी 49 रनों की नाबाद पारी खेली।