MI vs RCB मैच से पहले आकाश अंबानी संग लग्जरी गाड़ी में घूमते नजर आए रोहित शर्मा, देखें वायरल वीडियो

Pranjal Srivastava
Updated On:
MI vs RCB

IPL 2024 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं। आज रात यानी गुरुवार 11 अप्रैल को MI और RCB के बीच शानदार मुकाबला खेना जाना हैं, जिसके लिए फैंस बेताब हैं। टीम इंडिया के 2 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच की इस राइवलरी के लिए क्रेज जबरदस्त है।

वहीं इस बीच मैच से पहले बुधवार की रात को MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्रैक्टिस के बाद अकाश अंबानी के साथ उनकी गाड़ी में सैर करते नजए आए। इस दौरान काे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा सामने की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अपनी लग्जरी कार को आकाश अंबानी खुद चला रहे है।

स्टेडियम के बाहर फैंस में दिखा Rohit का क्रेज

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही आकाश अंबानी और रोहित शर्मा एक साथ गाड़ी में निकले तो स्टेडियम के बाहर खड़े फैंस रोहित का नाम लेकर चिल्लाने लगे। हिटमैन का क्रेज इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां फैंस अपने फोन कैमरा लिए रोहित संग एक सेल्फी के लिए गाड़ी के साथ दौड़ पड़े। वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में फैंस उनको रिकॉर्ड करने की होड़ में हैं।

IPL 2024 में अबतक MI और RCB की जर्नी

जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में अबतक दोनों ही टीमों का सफर कुछ खास नहीं रहा है। जहां MI ने अबतक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 हार और 1 जीत के साथ वो 8वें पायदान पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ RCB को 5 मुकाबलों में से 4 में हार और महज 1 में जीत मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें आज इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On