फिलहाल IPL 2024 का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। इस बीच सभी टीमें T20 World Cup 2024 को लेकर भी अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं, जो 2 जून से शुरू होने वाला है। पाकिस्तान भी इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है, लेकिन इस मेगाटूर्नामेंट से पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर उनकी टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ही पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ अब पाक क्रिकेट टीम टी20 रैंकिंग में 7वें पोजीशन पर गिर गई है। इस बीच अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज रजा ने भी बाबर एंड कंपनी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, रमीज ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देगी।
रमीज रजा ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन
आपको बता दें कि रमीज रजा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए टी20 वर्ल्ड कर 2024 के बारे में बात करते हुए कहा है कि, “आप आयरलैंड के खिलाफ हार का बचाव नहीं कर सकते। बॉडी लैंग्वेज कमजोर दिख रही है, आपने संयोजन बनाया है जिसका टीम पर असर पड़ा है। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन कप्तानी बदल दी गई और फिर पुराने कप्तान की जगह नया कप्तान बना दिया गया। विश्व कप वर्ष में, टीम टी20ई रैंकिंग में सातवें स्थान पर गिर गई है और यह टीम की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।”
रमीज रजा ने पाकिस्तान की जीत पर उठाए सवाल
बता दें कि रमीज रजा ने इस दौरान पाक टीम की जीत को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान विश्व कप कैसे जीतेगा, आपके पास संयोजन नहीं है, सलामी जोड़ी सेट नहीं है, सेट बल्लेबाज अपने विकेट खो देते हैं और मध्य क्रम अच्छी तरह से काम नहीं करता है। मौजूदा हालात में पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे जाएगा?”
वहीं इसके आगे रमीज रजा ने कहा, “मुझे लगता है कि अमेरिका पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दे सकता है क्योंकि उनके पास भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जो अमेरिका के लिए खेल रहे हैं।”