IND vs IRE मैच से पहले फैंस की इस हरकत पर भड़के हिटमैन, दर्शकों से की ऐसा कुछ ना करने की गुजारिश

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs IRE

Team India को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरूआत आज बुधवार यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ (IND vs IRE) होने वाले मुकाबले से करनी है। न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस दौरान इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने टीम की फिटनेस और तैयारियों के बारे में बात की। वहीं इस दौरान रोहित फैंस की एक हरकत पर भड़कते हुए भी नजर आए और उन्होंने अपने फैंस से ऐसा ना करने की गुजारिश भी की।

फैंस की इस हरकत पर नाखुश हैं Rohit Sharma

बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने टीम की रणनीतियों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और तैयारियों के बारे में भी जानकारी शेयर की। हालांकि इसके बाद जैसे ही एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में मैदान में घुस आने वाले फैन को जब अमेरिका पुलिस पकड़ रही थी तो आपने उसे बचाने की कोशिश क्यों की? तो हिटमैन भड़क गए।

दरअसल, रोहित ने फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमें सपोर्ट करने आते हैं, हमें अच्छा लगता है। आप आराम से स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लें। दर्शकों को इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फैंस को स्टेडियम के नियमों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “सिक्टोरिटी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की सुरक्षा भी जरूरी होती है, इसलिए उनके साथ अधिक सख्ती से पेश नहीं आएं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On