ODI World Cup Qualifiers 2023 का घमासान इन दिनों Zimbabwe में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वैसे तो सभी टीमें काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन Sri Lanka इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही काफी फॉर्म में नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने अब तक एक के बाद एक कई बड़ी जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में भी Joe Root जलवा बरकरार, एक ही ओवर में झटके 2 विकेट, Watch Video!
Wanindu Hasaranga से हुई बड़ी चूक
वहीं इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई स्टार स्पिनर Wanindu Hasaranga का फॉर्म अलग लेवल पर नजर आ रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सभी मैचों को मिलाकर कुल 20 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि हाल ही में Netherlands के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान गुस्से में उनसे एक बड़ी गलती हो गई है, जिसका खामियाजा भी उन्हें चुकाना पड़ा है। दरअसल, ICC ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई है।
Hasaranga से हुई ये गलती
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Wanindu Hasaranga सस्ते में आउट हो गए, जिससे वो काफी निराश और क्रोधित हो गए। ऐसे में पवेलियन लौटते समय उन्होंने बाउंड्री रोप पर गुस्से में अपना बल्ला मारा, जो ICC आचार संहिता लेवल 1 का उल्लंघन है। इस हरकत के लिए ICC ने हसरंगा को फटकार तो लगाई ही और इसी के साथ उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया। आपको बता दें कि हसरंगा के खाते में पहले से ही एक डिमेरिट प्वाइंट था और अब इस प्वाइंट के साथ उनके खाते में 2 डिमेरिट प्वाइंट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: दूसरे मैच में नहीं चला इंग्लैंड का बैजबॉल मैजिक, महज 325 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम
Wanindu Hasaranga ने मानी अपनी गलती
आपको बता दें कि ICC द्वारा फटकार के बाद हसरंगा ने अपनी गलती स्वीकार की है और साथ ही साथ सजा को भी स्वीकार कर लिया है। दरअसल, हसरंगा की इस गलती के लिए लेवल 1 के उल्लंघन के तहत न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार तथा अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत या फिर 2 डिमेरिट प्वाइंट होता है। ऐसे में हसरंगा को इस गलती के लिए 1 डिमेरिट प्वाइंट की सजा मिली है।