भारत में होने वाले IPL की पॉपुलैरिटी हर नए सीजन के साथ और भी बढ़ती ही जाती है। इस क्रिकेट लीग के हर एक सीजन का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल तो फैंस World Cup 2023 के रोमांच में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद फैंस की नजरें सीधा आईपीएल पर ही टिकी रहेंगी। ऐसे में अब IPL 2024 को लेकर फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस सीजन के लिए ऑक्शन कब से शुरू होने वाले हैं।
हालांकि अब IPL Auction को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर जो आईपीएल 2024 को लेकर ताजा अपडेट वायरल हो रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि IPL Auction का आयोजन दुबई में 18-19 दिसंबर को किया जा सकता है।
Major IPL 2024 updates. [Cricbuzz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2023
– Dubai is likely to host the IPL auction.
– December 18 or 19 will be the auction date.
– Trade window is open. pic.twitter.com/VPhWTuErq1
दुबई में होगा IPL Auction!
बता दें कि Cricbuzz की रिपोर्ट की मानें तो IPL Auction दुबई में आयोजित की जाएगी। हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि BCCI या किसी भी और जगह से नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल की नीलामी के दौरान BCCI ने इसे इस्तांबुल में आयोजित करने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में नीलामी कोच्चि में लगाई गई थी। ऐसे में इस बार भी ऐसा हो सकता है।
इस दिन हो सकती है IPL 2024 की नीलामी!
वहीं क्रिकबज द्वारा दी गई रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नीलामी इस साल 18-19 दिसंबर को लगाई जा सकती है और ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। साथ ही वेन्यू को लेकर भी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।