World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रिटारमेंट के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने की वापसी

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

इस साल वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जा रहा है। जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट के लिए बाकी सभी टीमें जमकर तैयारी में लगी हुई थी, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के एक के बाद एक कई खिलाड़ी रिटारमेंट लिए जा रहे थे। ऐसे में इंग्लिश टीम पर मुश्किल छाई हुई थी, लेकिन अब हाल ही में इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, World Cup 2023 में एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने वनडे क्रिकेट में वापसी कर ली है और वो इस बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: T20I मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

रिटारमेंट के बाद Ben Stokes ने की वापसी

गौरतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने बीते साल ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और उसके साथ ही कहा था कि, ‘मैं वनडे से रिटायर रहूंगा और इसे वापस नहीं लूंगा।’ हालांकि इस बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए उनसे टीम मैनेजमेंट ने अपील की है और बेन स्टोक्स ने मैनेजमेंट की बात मानते हुए एक बार फिर वनडे में वापसी कर ली है।

ये भी पढ़ें: T20I मैचों के सबसे कम पारियों में 100 छक्के पूरे करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 में दिखेगा बेन स्टोक्स का दम

दरअसल, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान किया गया, जिसमें बेन स्टोक्स का भी नाम शामिल रहा। ऐसे में ये तय है कि बेन स्टोक्स एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए 2019 का वनडे विश्व कप और साल 2022 की टी20 विश्व कप जिताने में बेन स्टोक्स ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में एक बार फिर स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए विश्व कप 2023 में भी अहम किरदार साबित हो सकते हैं।

ezgif.com gif maker 2 1

स्टोक्स का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने अबतक 97 टेस्ट में 6117 रन बनाए और 197 विकेट हासिल किए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 105 वनडे में 2924 रन और 74 विकेट चटकाए हैं। वहीं इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 585 रन और 26 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On