भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने वाली है, जिसके लिए MCA ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी मुकाबलों के दौरान फैंस को मैच टिकटों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस सभी मुकाबलों के लिए फैंस का प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को MCA यानी Mumbai Cricket Association ने ये फैसला लिया है। दरअसल बुधवार से भारत की महिला ए टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें पहला मुकाबला 29 नवंबर, दूसरा 1 दिसंबर और तीसरा टी20 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।
FREE ENTRY FOR FANS FOR IND vs AUS & IND vs ENG MATCHES IN MUMBAI…..!!!!! [TOI] pic.twitter.com/ZdzhSvP7H9
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2023
सीनियर महिला टीम का होगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सामना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की महिला ए टीम के अलावा भारत की महिला सीनियर टीम को भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का शुभआरंभ करना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर, दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर और तीसरा 10 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
वहीं बता दें कि इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 से 17 दिसंबर तक डीवाई पाटिल में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलना है।
इसके बाद भारतीय महिला टीम कंगारू महिला टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी, जिसमें पहला मैच 28 दिसंबर, दूसरा मैच 30 और तीसरा वनडे 2 जनवरी 2024 को होगा। ये सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 5 जनवरी, दूसरा 7 जनवरी और तीसरा मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा।
मैचों की फ्री एंट्री पर MCA सचिव का बयान
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इन मुकाबलों में फ्री एंट्री को लेकर सचिव अजिंक्य नाइक ने कहा कि, “एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने महिला क्रिकेट के लिए समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया। मुफ्त एंट्री के लिए गेट खोलने से न केवल स्टेडियम भर जाता है बल्कि महिला टी20 क्रिकेट के माध्यम से सशक्तिकरण की दुनिया का द्वार भी खुल जाता है।”