दिल्ली के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL के मद्देनजर Delhi Metro ने बढ़ाई गई ट्रेनों की टाइमिंग

Pranjal Srivastava
Published On:
Delhi Metro

IPL 2024 का क्रेज इस समय में फैंस के ऊपर देखने को मिल रहा है। अबतक के खेले गए सभी मुकाबलों ने क्रिकेट के प्रति फैंस के प्यार को कई गुना बढ़ा दिया है, जिसके कारण अपनी फेवरेट टीमों के सपोर्ट करने के लिए वो देश के किसी भी कोने में पहुंच रहे हैं।

वहीं अब दिल्ली के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, IPL को देखते हुए दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के समय को बढ़ाने का ऐलान किया हैं। दिल्ली मैट्री की तरफ से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेट्रो ने शहर में आईपीएल मैचों के मद्देनजर सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाएगी।

क्या होगी Delhi Metro की नई टाइमिंग?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DMRC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी सभी को दी है कि 7 मई और 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों की वजह से मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाएगी ताकि फैंस आसानी से मुकाबला देखकर घर जा सके।

इसके साथ ही शेयर किए गए पोस्ट में ट्रेनों की नई टाइमिंग भी बताई गई है। दिल्ली मेट्रो ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाने वाली ट्रेनों की आखिरी टाइमिंग अलग-अलग रखी है। फिलहाल सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन रात 11 बजे चलती है, लेकिन मैचों के आयोजन के चलते अब अलग-अलग रूट पर आखिरी ट्रेन की टाइमिंग रात 11.20 बजे से लेकर 1.30 बजे तक कर दी गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On