IPL 2023 Playoffs के जंग की शुरुआत आज यानी 23 मई से होनी है। आज Qualifier-1 के मुकाबले में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में एक धमाकेदार मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपने पूरे जोश के साथ तैयार हैं। ऐसे में वैसे तो टीम के सभी प्लेयर्स पर सबकी नजरें होंगी, लेकिन दोनों ही टीम के ऑलराउंडर पर भी ध्यान देना काफी जरूरी है।
Ravindra Jadeja और Rahul Tewatia की होगी टक्कर
आपको बता दें कि इस पूरे सीजन में जहां एक तरफ CSK की तरफ से Ravindra Jadeja ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त योगदान दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ GT के Rahul Tewatia ने भी इस सीजन में अपनी बेहतरीन फिनिशिंग के दम पर गुजरात की टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। दोनों ही प्लेयर्स को डेथ ओवर का किंग कहा जा सकता है, क्योंकि आंकड़ों की मानें तो दोनों ने ही डेथ ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 32-32 छक्के लगाए हैं।
आज कौन बनेगा डेथ ओवर का किंग
गौरतलब है कि आंकड़ों के अनुसार दोनों ही प्लेयर्स किसी मामले में किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में इन दोनों प्लेयर्स में से कौन बाजी मारता है, क्योंकि आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत खास है और दोनों को IPL 2023 के फाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी है।