IPL 2024 में बदल सकते हैं इन 5 टीमों के कप्तान, हिटमैन से लेकर पांड्या तक होंगे रिप्लेस

Ankit Singh
Published On:
IPL 2024

विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद अब फैंस की नजरें IPL 2024 पर टिक गई हैं। फैंस इस टूर्नामेंट के हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप के दौरान ही आईपीएल 2024 के ऑक्शन और रिटेंशन को लेकर खबरें आना शुरू हो गई थीं।

वहीं अब आगामी सीजन को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसके अनुसार कई खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इस बीच सबसे ज्यादा चौकाने वाली खबर यह है कि कहा जा रहा है आईपीएल के आगामी सीजन में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 टीमों के कप्तान बदल सकते हैं।

IPL 2024 में बदल सकते हैं इन 5 टीमों के कप्तान

बता दें कि मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के आगामी सीजन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि आने वाले सीजन में 5 टीमों के कप्तान बदलने की संभावना है।

  • बता दें कि इस बदलाव में सबसे पहला नाम Delhi Capitals के कप्तान David Warner का सामने आ रहा है। दरअसल, जानकारी मिल रही हैं कि कार एक्सीडेंट के कारण आखिरी सीजन का हिस्सा ना रहने वाले दिल्ली के परमानेंट कप्तान Rishabh Pant इस सीजन में वापसी करेंगे और वॉर्नर की जगह एक बार फिर दिल्ली की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
  • इस लिस्ट में दूसरा नाम जो सामने आ रहा है, उसपर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वो नाम है Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya का। हार्दिक अभी चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन वो आईपीएल 2024 तक वापसी कर लेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि आगामी सीजन में वो गुजरात से नहीं बल्कि एक बार फिर Mumbai Indians के साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या की जगह गुजरात की कप्तानी Kane Williamson के हाथों में होगी।
  • इसके अलावा Mumbai Indians के कप्तान Rohit Sharma की कप्तानी भी आगामी सीजन में छिनने के जानकारी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि रोहित की जगह मुंबई के लिए आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या कप्तानी का जिम्मा संभालते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में आखिरी सीजन में गुजरात को रनर अप टीम बनाया था। ऐसे में मुंबई को भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
  • बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के वर्तमान कप्तान नीतीश राणा भी बदले जा सकते हैं, क्योंकि पिछले सीजन में Shreyas Iyer की चोट के कारण वो कोलकाता की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन अब अय्यर ठीक हो चुके हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर कोलकाता के लिए एक बार फिर से कप्तानी करते दिख सकते हैं।
  • वहीं पिछले सीजन में Sunrisers Hyderabad की कप्तानी का जिम्मा Aiden Markram के हाथों में सौंपा गया था। हालांकि इस सीजन में उनकी कप्तानी भी छिन सकती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में हैदराबाद की कप्तानी किसे मिलती है?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On