IPL 2023: Double Header मुकाबले में हुई शतकों का बारिश, ये टीम हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर

Ankit Singh
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 के Playoff की रेस में अब सिर्फ एक ही स्पॉट बचा हुआ है, जिसके लिए बची हुई टीमों ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। इस लीग में बीते दिन यानी रविवार को डबल हेडर मुकाबलों का डबल रोमांच देखने को मिला, जिसमें दोनों ही मैचों में शतकों की बारिश हो गई। इसी के साथ जहां पहले मुकाबले में Mumbai Indians ने Sunrisers Hyderabad को 8 विकेट से मात दे दिया तो वहीं Gujarat Titans के हाथों Royal Challengers Bangalore को करारी हार का सामना करना पड़ा।

image 148

Cameron Green के शतक ने दिलाई MI को जीत

आपको बता दें कि कल के पहले मुकाबले में MI और SRH की भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें दोनों ही टीमों की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें Vivrant Sharma 69(47) और Mayank Aggarwal 83(46) ने शानदार ओपनिंग साझेदारी का नमूना पेश किया। वहीं इसके जवाब में मुंबई की तरफ से जहां कप्तान Rohit Sharma ने 37 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, तो वहीं Cameron Green ने महज 47 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दिया।

image 151

Virat Kohli ने फिर जड़ा शतक

बीते दिन के दूसरे मुकाबले में Royal Challengers Bangalore का सामना Gujarat Titans से हुआ और बेंगलुरु की तरफ से एक बार फिर Virat Kohli और Faf Du Plessis की साझेदारी ने कमाल कर दिखाया। हालांकि 50 रनों की साझेदारी के बाद Du Plessis अपना विकेट गंवा बैठे, जबकि King Kohli एक तरफ से टिके रहे और शानदार शतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इस मैच में कोहली ने 61 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन जोड़े।

image 149

Shubman Gill की शतकीय पारी ने दिलाई GT को जीत

बीते दिन के मुकाबलो का तीसरा शतक Gujarat Titans के युवा बल्लेबाज Shubman Gill के बल्ले से निकला। गिल ने ना सिर्फ 52 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104 रन जोड़े, बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाते हुए RCB की उम्मीदों पर पानी भी फेर दिया। दरअसल, इस हार के बाद RCB को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On