Cricket Record: ये दो महिला खिलाड़ी हैं तीनों International Format में सेंचुरी लगाने वाली इकलौती क्रिकेटर, देखें लिस्ट

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

16 जूस में Ashes 2023 की शुरुआत हुई थी, जिसका पहला मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। इस बीच 22 जून से Women’s Ashes 2023 की भी शुरुआत हो चुकी हैं, जो पहले ही दिन से काफी रोमांचक मोड़ लेता नजर आ रहा है। इस मैच के पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।

FzT1YifXwAAWTZn 1

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट में अपनी हार का बदला लेने उतरेगी इंग्लैंड, इस बार होगा और भी ज्यादा अटैकिंग अप्रोच

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की गेंदबाज Sophie Ecclestone ने भी पहली ही पारी में 5 विकेट लेकर धमाका कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने आई Tammy Beaumont ने मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक नाबाद शतक जड़ दिया। इसी के साथ वो महिला क्रिकेट के तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

ये भी पढ़े: ये हैं ICC Test Ranking के टॉप 10 ऑल राउंडर, देखें लिस्ट

Heather Knight के बाद ये कारनामा करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी Tammy Beaumont

आपको बता दें कि महिला क्रिकेट के इतिहास में तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक लगाने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की हालिया कप्तान Heather Knight थी, जिन्होंने टी 20 में 1, वनडे में 2, जबकि टेस्ट मैचों में 2 शतक के साथ ये रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। वहीं अब इंग्लैंड की बेहतरीन बल्लेबाज Tammy Beaumont ने भी ये कारनामा कर दिखाया है।

FzUy8lNWwBgir0Q

दरअसल, Tammy Beaumont ने जहां टी 20 में 1 शतक और वनडे में 9 शतक जड़े थे। वहीं बीते दिन उन्होंने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया। ऐसे में वो Heather Knight के बाद तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

यहां देखें आंकड़े-

खिलाड़ी     टी20      वनडे         टेस्ट
हेदर नाईट (Heather Knight)    1       2        2
टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont)      1       9        1
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On