Champions Trophy 2025: ये देश छिन सकता है पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, ICC के सामने जाहिर की टूर्नामेंट होस्ट करने की इच्छा

Pranjal Srivastava
Published On:
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को मिला है, जिसकी वजह से पाकिस्तान बेहद ही खुश है। हालांकि उनकी ये खुशी शायद जल्द ही उनसे छिन सकती है, क्योंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और देश को दी जा सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पहले से ही खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी जा सकती है और ये टूर्नामेंट दुबई में आयोजित हो सकता है। हालांकि अब इस बीच Icelands ने ICC के सामने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर कर दी है।

पाकिस्तान से छिन जाएगी Champions Trophy 2025 की मेजबानी!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान को भले ही इस टूूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा मिला हो, लेकिन ICC ने अबतक इस करार पर साइन नहीं किया था, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर ना तो भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान जाना चाहते हैं और ना ही सरकार उन्हें दुश्मन मुल्क में क्रिकेट खेलने के लिए भेजना चाहती है।

हालांकि PCB लगातार आईसीसी से इस करार पर साइन करने की मांग उठा रहा है। अब चाहे वो जो भी करलें, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव जबतक ठंड़ा नहीं हो जाता, तबतक खिलाड़ियों का वहां जाकर मैच खेलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई में या हाइब्रिड मॉडल में की जा सकती है। हालांकि अब इससे पहले ही आइसलैंड ने पाकिस्तान टीम को चुनौती दे दी है।

इस देश ने जताई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की इच्छा

बता दें कि आइसलैंड ने ICC के सामने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर कर दी है। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसके मद्देनजर वो इस टूर्नामेंट की मेजबानी की इच्छा जाहिर करते हैं। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के मेजबानी की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने वहां खेलने से मना कर दिया था। ऐसे में सभी मुकाबले श्रीलंका में खिलवाए गए थे।

हालांकि एशिया कप ACC के अधीन था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं। ऐसे में ये अब एक बहस में छिड़ गया है। बता दें कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का 9वां संस्करण खेला जाएगा। इससे पहले आखिरी बार 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। वहीं इस टूर्नामेंट की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2, जबकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने 1-1 खिताब अपने नाम किए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On