TNPL यानी Tamil Nadu Premier League पर अब दर्शकों की नजरें बनी हुई है। इस टूर्नामेंट का आगाज बीते दिन यानी 13 जून से हुआ है और इसमें पहले ही मैच से रोमांच का तगड़ा फीवर देखने को मिल रहा है। जहां इस टूर्नामेंट के पहले मैच में Lyca Kovai Kings ने पहली जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में Chepauk Super Gillies ने भी 52 रनों से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली है।
ये भी पढ़े: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’?
Chepauk Super Gillies के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSG की टीम की शुरुआत ही काफी दमदार रही। टीम के ओपनर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में जहां N Jagadeesan ने 27 गेंदों पर 4 छक्के 1 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली, तो वहीं Pradosh Paul ने उनका बखूबी साथ निभाया और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर दी।
शतक से चूके Pradosh Paul
इस मैच में भले ही 52 रनों पर कप्तान जगदीशन आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी तरफ से Pradosh Paul ने अपना अटैक जारी रखा और महज 55 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 88 रनों का पारी खेल दी। इस बाद एक और धमाकेदार शॉट खेलने के चक्कर में प्रदोष पॉल कैच आउट हो गए। इस दौरान पहले ही मैच में वो शतक से चूक गए।
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में CSG के बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बदौलत CSG ने Salem Spartans के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं इसके जवाब में Salem Spartans के बल्लेबाजों का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और SS के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 165 रन ही बना सके।