India और Australia के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को रोजकोट में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। दरअसल, मैच से पहले मैदान में प्रैक्टिस के दौरान Team India को एक खास सरप्राइज मिला। दरअसल, मैदान में प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Cheteshwar Pujara वहां पहुंच गए।
उनके वहां आने की कल्पना किसी को ना थी। ऐसे में पुजारा को वहां देख सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। उनका वहां पहुंचना खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी एक बड़ा सरप्राइज था। ऐसे में कैमरे पर पुजारा को देखते ही फैंस ने भी तालियों के साथ मैदान में उनका स्वागत किया।
Look who's in attendance for the third #INDvAUS ODI 😃👌#TeamIndia catch-up with local lad @cheteshwar1 🤝 pic.twitter.com/91Zj9uvkuR
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
खिलाड़ियों से मिलने राजकोट मैदान में पहुंचे Cheteshwar Pujara
आपको बता दें कि मैच से पहले ग्राउंड में पुजारा को देख भारतीय टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए और उनसे मिलने आ गए। इस दौरान का एक वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पुजारा को ग्राउंड में देखते ही उनसे मिलने सबसे पहले भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid उनके सामने आते हैं और उनसे मिलते हैं।
इसके बाद Rohit Sharma भी पुजारा से मिलते हैं और आखिर में Virat Kohli उनके पास आकर उन्हें गले लगाते हुए उनसे बातचीत करते नजर आते हैं। वहीं इसके अलावा Ravindra Jadeja और टीम के बाकी खिलाड़ी भी पुजारा से मिलने आते हैं।
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में शुरूआत में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर रही। हालांकि जैसे-तैसे टीम इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की पारी को हद से ज्यादा बड़ी बनने से पहले ही रोक दिया। इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बना दिए।
वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम भी एक अच्छी शुरूआत करती नजर आ रही है। Rohit Sharma ने भारतीय पारी को एक बेहतरीन शुरूआत दी, जिसके बाद 81 रन बनाकर वो आउट हो गए। वहीं अब Virat Kohli और Shreyas Iyer क्रीज पर टिके हुए हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का है।