कभी पेट पालने के लिए सड़कों से कूड़ा उठाते थे Chris Gayle, फिर ऐसे पलटी किस्मत, जानें गेल के संघर्ष की पूरी कहानी 

Ankit Singh
Published On:
Chris Gayle

वेस्टइंडी़ज के पूर्व तूफानी खिलाड़ी Chris Gayle दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं। उनके बल्ले की ताकत के आगे गेंद का भी दम निकल जाता है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण उन्हें Universal Boss का नाम दिया गया है।

आज यानी 21 सितंबर को गेल अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं, क्रिस गेल के संघर्ष की कहानी, क्योंकि उनका करियर बहुत ही मुश्किलों से गुजर के यहां तक पहुंचा है। खासतौर पर उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी सुनकर तो सभी की आंखे नम हो जाती हैं।  

ये भी पढ़े:  ENG vs IRE मैच बारिश बनी मुसीबत, टॉस में हुई देरी, क्या रद्द हो जाएगा पहला वनडे?

Chris Gayle ने अपने जीवन में किया है काफी संघर्ष 

आपको बता दें कि अपने जीवन के संघर्ष की कहानी का खुलासा खुद क्रिस गेल ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान गेल ने बताया था कि एक समय ऐसा भी था, जब वो अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए सड़कों से कूड़ा उठाकर बेचा करते थे। आर्थिक तंगी के बाद भी Gayle ने जीवन की हर एक मुश्किलों को हराकर 23 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है।  

ये भी पढ़े:  ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज

सड़कों से बोतलें उठाकर बेचा करते थे Chris Gayle 

Chris Gayle का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंग्सटन शहर में हुआ था। गेल एक बेहद ही गरीब फैमिली से जन्मे थे, जिनकी आर्थिक हालत बेहद ही ज्यादा खराब थी। ऐसे में अपना पेट भरने के लिए उन्होंने बचपन में सड़कों से कूड़ा उठाया, बोतलें चुनकर बेची, ताकि वो अपने और अपने परिवार के लिए 2 वक्त की रोटी ला सकें। उनकी तरह उनके घरवाले भी छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन चलाते थे। उनकी ये कहानी सुनकर आज भी सबकी आंखें नम हो जाती हैं।  

ये भी पढ़े:  Team India ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बनाई खास रणनीति, 2 मैचों में इस धाकड़ गेंदबाज को दिया, आखिरी मैच में कंगारुओं को मिलेगा सरप्राइज

अपनी मेहनत से फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं Chris Gayle 

आपको बता दें कि क्रिस गेल का बचपन किसी भी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा मुश्किलों से भरा रहा है। कई दिन तो ऐसे गुजरें जब उन्हे खाली पेट ही गुजारा करना पड़ा है। हालांकि ऐसे वक्त और मुश्किलों को भी हराकर गेल आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना सबका सपना होता है।

गेल ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। उनकी मेहनत और साहस को सच में एक सलाम तो बनता है। एक समय में सड़कों से कूड़ा उठाने वाले क्रिेस गेल आज के समय में उसी शहर में 20 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं। गेल ने अपनी किस्मत अपने ही हाथों से बदली है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On