दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज के हांथो में सौपी कमान- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज एडेन मार्करम को साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम सनराइज ईस्टर्न केप की कमान एडेन के हांथो में दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सनराइज ईस्टर्न केप ने इस अहम खबर की जानकारी दी है।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस अहम खबर की जानकारी दी है। हाल ही में SA20 लीग की लॉन्चिंग मुंबई में भी की गई थी, क्योंकि आईपीएल की 6 फ्रैंचाइजियों ने इस लीग में अपनी-अपनी टीमें खरीदी हुई है।
सनराइज ईस्टर्न केप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है की ईस्टर्न केप आपका इंतजार ख़त्म हुआ। अब समय है सनराइज ईस्टर्न केप के कप्तान की घोषणा करने का।
आने वाले कप्तान एडेन होंगे। आपको बताना चाहते है की आईपीएल में भी एडेन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते है और दर्शको ने पोस्ट करते हुए आशा जताई है की आगे चलकर भी एडेन ही कमान संभालेंगे।
SA20 टी20 लीग की शुरुआत अगले महीने 10 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस लीग में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की 6 टीमों ने हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़े- टीम इंडिया से मिली हार के बाद बांग्लादेश में हाहाकार, इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ…
सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपना पहला मुकाबला प्रेटोरिया कैपिटल के साथ 12 जनवरी को खेलेगी। उनका अंतिम मैच 5 फरवरी को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के साथ होगा।
इस लीग में सभी टीम एक दूसरे के साथ दो दो खेल खेलते हुए नजर आएँगी। आईपीएल के तर्ज पे ही इस टी 20 लीग की शुरुवात होगी।
यह भी पढ़े- IPL 2023 : लखनऊ की टीम अब नहीं चूकना चाहेगी राहुल के कंधों पर जिम्मेदारी!