ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, Steve Smith इस लिस्ट के इकलौते एक्टिव खिलाड़ी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricket Record

एशेज क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी खेले जाने वाली सीरीज है। लोग इस सीरीज को देखना भी काफी पसंद करते हैं। हर साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले की लोकप्रियता लोगों के बीच काफी ज्यादा है। इस साल भी Ashes 2023 का मुकाबला 16 जून से शुरू हो चुका है और इंग्लैंड के बर्मिंघम में पहला मैच खेला जा रहा है।

images 3 11

एशेज के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा दिखाया है और अपने खेल से सभी को हैरान भी किया है। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए एशेज इतिहास के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने अब तक एशेज में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: एक बार फिर Warner पर भारी पड़े Broad, क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

20230618 120818

ये हैं एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) – 5028 रन

जैक हॉब्स (Jack Hobbs) – 3636 रन

एलन बॉर्डर (Allan Border) – 3222 रन

स्टीव वॉ (Steve Waugh) – 3173 रन

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) – 3044 रन

डेविड गोवर (David Gower) – 3037 रन

ये भी पढ़ें: Ashes 2023 में Joe Root के पास इतिहास रचने का है अच्छा मौका

वैली हैमंड (Wally Hammond) – 2852 रन

हरबर्ट सटक्लिफ (Herbert Sutcliffe) – 2741 रन

क्लेम हिल (Clem Hill) – 2660 रन

जॉन एडरिच (John Edrich) – 2644 रन

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On