Ashes के इतिहास में इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया था ऐसा कारनामा, नहीं टूटा है अब तक 85 साल पुराना रिकॉर्ड

Ankit Singh
Published On:
Leonard Hutton

इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर Ashes 2023 का खुमार छाया हुआ है। जहां एक तरफ 16 जून से Ashes 2023 की शुरुआत हुई, जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दे दी। वहीं बीते दिन यानी 22 जून से Women’s Ashes 2023 का आगाज भी हो चुका है। इस सीरीज में वैसे तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशेज के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जो पिछले 85 सालों से अब तक टूटा नहीं है।

Leonard Hutton 1946

ये भी पढ़े:Viral Video: ऐसा DRS तो आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल, Watch Video!

Leonard Hutton का अटूट रिकॉर्ड

जी हां, ये सच है। ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Leonard Hutton के नाम दर्ज है, जो 85 साल से आजतक टूट नहीं सका है। भले ही आज क्रिकेटर इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके खेल के जरिए वो क्रिकेट के लेजेंड कहे जाते हैं। ऐसे में आज उनके 107 वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके इस अटूट रिकॉर्ड के बारे में-

19034

Shubman Gill को मिला धोखा! जंगलों में मिस्ट्री मैन के साथ छुट्टियां मनाती नजर आईं सारा तेंदुलकर

लियोनार्ड हटन के नाम दर्ज है एशेज में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

आपको बता दें कि Leonard Hutton इंग्लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम एशेज सीरीज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। ये रिकॉर्ड हटन ने साल 1938 में खेले जा रहे एशेज के पांचवे टेस्ट  मैच में अपने नाम किया था। दरअसल, उन्होंने इस मैच में 364 रनों की पारी खेली थी, जो आज भी एशेज के एक मैच में स्कोर किया सबसे बड़ा स्कोर है। पिछले 85 साल में आजतक कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं आया, जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सके।

3895

अकेले क्रीज पर अड़े रहे थे Leonard Hutton

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी की लियोनार्ड हटन ने इस मैच के दौरान कुल 847 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 35 चौकों की मदद से 364 रन बनाए थे। यह एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, जो आज भी अटूट है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On