SL vs AFG: पहले मैच में हार के बाद अब Sri Lanka का पलटवार, दूसरे वनडे में 132 रनों से दी अफगानिस्तान को मात

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Sri Lanka और Afghanistan के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 2 जून को खेला गया था। इस मैच मे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दे दी थी। वहीं बीते दिन यानी 4 जून को दूसरा वनडे मैच भी खेला गया, जिसमें श्रीलंका का पलटवार देखने को मिला। इस मैच में श्रीलंका ने पहली हार का बदला लेते हुए अफगानिस्तान को करारी मात दे दी।

ये भी पढ़े: Viral Video: “बेहतरीन कैचों में से एक जो आपने कभी देखा होगा”, Uganda के इस खिलाड़ी के कैच का ICC भी हुआ मुरीद, Watch Video!

श्रीलंका ने रखा था पहाड़ जैसा लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी करने मौका मिला, जिसमें श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपनी पहली मैच की गलती को सुधारते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का नजराना पेश किया। दरअसल, इस मैच में श्रीलंका के शुरुआती 4 बल्लेबाजों ने ही मैच का रुख बदल दिया।

श्रीलंका की तरफ से Pathum Nissanka 43(56), Karunaratne 52(62), Kusal Mendis 78(75) और Samarawickrama 44(46) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अफगानिस्तान के सामने 323 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

ये भी पढ़े: Viral Video: Harmanpreet Kaur के इस कैच को देख उड़ जाएंगे होश, हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका था शानदार कैच, Watch Video!

174486 updated sl vs afg

132 रनों से हारी अफगानिस्तान

323 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को शुरुआत में ही Rahmanullah Gurbaz के रूप में बड़ा झटका लगा। गुरबाज महज 2 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद Ibrahim Zadran 54(75), Rahmat Shah 36(42) और  Hasmatullah Sahidi 57(62) ने अफगानिस्तान की उम्मीदों को जगा कर रखने की कोशिश की, लेकिन इनके बाद एक के बाद सभी विकेट गिरते गए और पूरी अफगानिस्तान टीम महज 42.1 ओवर में ही 191 के स्कोर पर ढेर हो गई, लिहाजा, उन्हें 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सीरीज में 1-1 की बराबरी

इसी के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान से पहले मैच की हार का बदला ले लिया है। इसके साथ अब इस सीरीज ने दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, तो जाहिर है की अगले और आखिरी मैच पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On