WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फेरा भारत की उम्मीदों पर पानी, जीत लिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, जिसके पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी मात देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऐसा करते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सपने पर पानी फेर दिया है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के London में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Virat Kohli-Anushka, देखें वीडियो

FyWEuhHaUAA4mY6

209 रनों से हारी टीम इंडिया

आपको बता दें कि इस मैच के दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था, और भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी खासी हुई थी, लेकिन इसके बाद एक के बाद सभी दिग्गजों ने अपने विकेट गंवा दिए। पहली पारी के हीरो रहे Ajinkya Rahane भी दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुए। वहीं Virat Kohli भी महज 49 रनों के स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

FyVuE 1aAAElGYM

मैच का पूरा हाल

इस मैच की बात करें तो पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपना दबदबा बना रखा था। पहली पारी में ही Travis Head और Steve Smith ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सेंचुरी जड़ दिया। दोनों की दमदार सेंचुरी के बदौलत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 469 रनों का रहा, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने तो आई, लेकिन महज 296 रनों पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें: Final Showdown में Shubman Gill रचेंगे एक और इतिहास!

09 06 2023 india 2nd inning n 202369 222539

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन

वहीं इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके तहत 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रनों के लक्ष्य पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और ऐसे में भारत को 444 रन बनाने का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई और 209 रनों से हार गई।   

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On