हाल ही में Afghanistan ने Sri Lanka के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेला था, जिसमें श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर अफगानिस्तान को मात दे दिया था। वहीं अब इसी कड़ी में अफगानिस्तान को आज से बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते इस मैच से बाहर है, जिनकी कमी इस मैच में जरूर महसूस होगी।
Rested Rashid Khan a big miss for Afghanistan #BANvAFG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2023
▶️ https://t.co/1Ju7TtsN7J pic.twitter.com/wPKn6FmHVx
दोनों टीमों से चोट के चलते बाहर हैं अहम खिलाड़ी
आपको बता दें कि हाल ही में Sri Lanka के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की श्रंखला से भी Afghanistan के दिग्गज स्पिनर Rashid Khan बाहर थे। वहीं वो अब भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं और इसलिए इस मैच में भी वो दिखाई नहीं देंगे। इसके अलावा Bangladesh की टीम से भी दो दिग्गज खिलाड़ियों का चोट के कारण पत्ता कटा है।
🚨 Tamim Iqbal has been ruled out of the one-off #BANvAFG Test due to lower back pain
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2023
The opening batter won't be a part of the match, along with Shakib Al Hasan who misses the Test due to a finger injury 👉 https://t.co/KqSXaSdy9r pic.twitter.com/lOLn3S5Xvo
जहां एक तरफ बांग्लादेश के कप्तान Shakib-Al-Hasan पहले से ही चोट के चलते बाहर चल रहे थे, वहीं अब इसी कड़ी में बांग्लादेश के तूफानी बल्लेबाज Tamim Iqbal भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में L Das टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़े: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं Ishan Kishan
Head To Head मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2019 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इस मैच में बांग्लादेश को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 224 रनों से जीत लिया था और राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से 11 विकेट लेते हुए एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। हालांकि इस बार राशिद खान अफगानिस्तान के साथ नहीं हैं। ऐसे में इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।