“लंगूर के हाथ में अंगूर दे दिया”, BCCI ने ऋषभ पंत से उपकप्तानी छीनकर चेतेश्वर पुजारा को सौंपी जिम्मेदारी, तो फैंस ने लगा डाली क्लास

BCCI ने ऋषभ पंत से उपकप्तानी छीनकर चेतेश्वर पुजारा को सौंपी जिम्मेदारी– भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों में से पहला मैच 14 दिसंबर को चटोग्राम में खेला जाएगा. टीम इंडिया वनडे सीरीज 2-1 से हारने के बाद टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी.

इस मैच से पहले ऋषभ पंत से उपकप्तानी छीन ली गई थी। बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा को यह जिम्मेदारी देना उचित समझा। साथ ही पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

Rishabh Pant की उपकप्तानी से हुई छुट्टी

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (ऋषभ पंत) से खराब फॉर्म के चलते बांग्लादेश दौरे पर उपकप्तानी (उपकप्तानी) छिन ली है।

जबकि उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा (चेतेश्वर पुजारा) को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि इससे पहले पंत इंग्लैण्ड का दौरा उपकप्तान की भूमिका में नज़र आए थे। भविष्य के कप्तान कहते हैं जाने वाले पंत के करियर पर अब खतरा मंडराने लगा है।

क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद से ही ऋषभ अंदर बाहर होना पड़ा है। उन्हें टीम इंडिया में कनेक्शन करने के लिए कड़ी चुतौनियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- सबा करीम बोले – शिखर धवन के लिए कोई जगह नहीं अगर भारत ने तय कर लिया तो हमारा पार स्कोर 325-350 रन होगा

वहीं अब ऋषभ पंत (ऋषभ पंत) से उपकप्तानी छिन जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए जमकर मजे

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1602205198537003008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1602205198537003008%7Ctwgr%5E46679f4a9dbf784b013ad2b100fa61aef01e221e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Frishabh-pant-vice-captaincy%2F
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..