7 जून से इंग्लैंड में India और Australia के बीच ICC World Test Championship फाइनल खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के प्लेइंग XI का ऐलान हो चुका है और दोनों ही टीमें इस आने वाले महामुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। वहां पहुंचकर दोनों टीमों ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना एक बार फिर दिखाया है।
Read More: SL vs AFG: श्रीलंका पर भारी पड़ी अफगानिस्तान, पहले वनडे मैच में 6 विकेट से दी करारी मात
मैच से पहले स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों को दी चेतावनी
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क भी WTC Final 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं। ऐसे में इंग्लैंड पहुंचकर उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के चेतावनी दे दी है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टार्क गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके सामने Labuschagne बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टार्क शानदार रन अप लेते हुए एक ही गेंद में लेबुशान को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। स्टार्क की गेंद कब लेबुशान के तीनों स्टंप उखाड़ जाती है, ये उन्हें पता तक नहीं लगता है। ऐसे में मैच के पहले ये भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक चेतावनी संकेत हो सकता है।
Mitchell Starc का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड रहा है शानदार
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल और अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत के खिलाफ स्टार्क का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट में खेले गए कुल 31 पारियों में 38.7 की औसत के साथ कुल 44 विकेट झटके हैं। ऐसे में इस बार भी WTC Final 2023 के दौरान स्टार्क अपनी तेज रफ्तार और सटीक स्विंग से भारत के बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।