आईपीएल 2023 से पहले क्रिस गेल ने एमएस धोनी से मुलाकात की , वायरल हुई तस्वीर

Kiran Yadav
Published On:
Chris Gayle met MS Dhoni before IPL 2023, picture went viral

आईपीएल 2023 से पहले क्रिस गेल ने एमएस धोनी से मुलाकात की ,वायरल हुई तस्वीर : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इन दिनों अक्सर घूमते देखा जा रहा है. जहां कुछ दिन पहले धोनी को रांची स्टेडियम में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते देखा गया था वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने क्रिस गेल से खास मुलाकात की थी. इन दोनों खिलाड़ियों की बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी खुश हैं। इस तस्वीर को क्रिस गेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

दरअसल, क्रिस गेल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और वह किसी काम में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर गेल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़े : पहले एमएस धोनी के लिए खेला उसके बाद बाद देश के लिए खेला , पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान

बता दें कि कैप्शन में माही को टैग करते हुए गेल ने लिखा, “लीजेंड जिंदाबाद.” गेल की पोस्ट को एक घंटे के अंदर ही 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। अब यह आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया है।

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आ रहे हैं ।

आईपीएल 2023 में फिर से सीएसके की अगुआई करते नजर आएंगे और खबरों के अनुसार धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता हैं। हाल ही में माही ने मैदान पर बल्ले से अभ्यास किया जिसके बाद से फैंस उन्हें खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On