डेल स्टेन के नंबर 1 रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना है मुश्किल – डेल स्टेन दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे अधिक दिनों तक लगातार नंबर वन टेस्ट बॉलर रहने का रिकॉर्ड बनाया है।
डेल स्टेन 2343 दिनों तक नंबर एक पायदान पर टिके हुए थे उनके आसपास भी कोई नहीं आ पाया।
2011 से लेकर 2015 तक का समय ऐसा था जब स्टैंड दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल थे इकलौते गेंदबाज़ रहे जो लगातार नंबर वन पर बने रहते थे।
डेल स्टेन ने टेस्ट में अपना पदार्पण 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में किया था। और अपना लास्ट टेस्ट मैच 21 फरवरी 2019 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
इसे भी पढ़े–Sachin Tendulkar के बल्ले से खेली थी पाकिस्तान के दिग्गज ने तूफानी पारी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेल स्टेन दुनिया के इकलौते ऐसे तेज़ गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 400 विकेट लिया है।
उन्होंने कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 439 विकेट लिया है। उनके करियर में कुल 26 टाइम ऐसा आया जब उन्होंने 5 विकेट लिए थे।