टेस्ट और वनडे में अलग-अलग कप्तान बनाने को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Kiran Yadav
Published On:
Dinesh Karthik gave a big reaction to making different captains in Tests and ODIs

टेस्ट और वनडे में अलग-अलग कप्तान बनाने को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने की कप्तानी को लेकर एक अहम सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा कि अभी टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में अलग-अलग कप्तान बनाना सही नहीं है. कार्तिक के मुताबिक इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है और इस वजह से अभी अलग-अलग कप्तान रखने की योजना सही नहीं है.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को दस विकट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से हार्दिक पांड्या ही टी20 में लगातार कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते हैं।

कई बार टेस्ट और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने की भी बात हुई. हालांकि कार्तिक ने कहा है कि टेस्ट और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाना सही नहीं है.

ये भी पढ़े : सिसंडा मगाला की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 27 रनों से हराया

क्रिकबज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा,

“अगर हालात बनते हैं तो निश्चित रूप से अलग कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। इसके लिए दो कारण हैं। एक तो यह कि इसके बाद भारत को 2023 वर्ल्ड कप तक सिर्फ तीन टी20 खेलने हैं। आईपीएल के बाद वह वेस्टइंडीज से खेलेंगे। एक बार टूर्नामेंट खत्म हो जाए तो हम देखेंगे कि चीजें कहां जाती हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

“अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो हम अलग-अलग कप्तानों के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि अगर रोहित शर्मा कुछ खास करते हैं तो हमें कुछ अलग सोचना होगा। अगर वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक भी खेलना चाहते हैं तो हमें उन्हें वहां भी मौका देना होगा।”

आपको बता दें कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और इस बार भारतीय टीम विश्वकप जीतने का प्रबल देवदार माना जा रहा हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On