ENG vs IRE: Lords Test में इंग्लैंड बनी विजेता, दूसरी पारी में आयरलैंड ने दिया था महज इतने रनों का टारगेट

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

1 जून से England के Lords Cricket Ground में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेल जा रहा था, जिसमें England  की विजय हुई है। इस मैच में पहले दिन से ही इंग्लैंड का जलवा देखने को मिला था। पहले दिन आयरलैंड की टीम महज 172 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को अपने सामने चलने तक नहीं दिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज Stuart Broad साबित हुई, जिन्होंने 17 ओवर में महज 51 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

20230604 003937

ये भी पढ़ें: T20 MATCH : T20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रसेल है तीसरे नंबर पर

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने पानी मांगते नजर आए आयरलैंड के गेंदबाज

आपको बता दें कि पहले दिन गेंदबाजों के कमाल के बाद ही किस्सा खत्म नहीं हुआ, बल्कि दूसरे दिन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तांडव शुरू हो गया। दूसरे दिन इंग्लैंड के एक नहीं बल्कि 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। जहां एक तरफ से Ben Duckett ने शतक जड़ा, तो वहीं Ollie Pope ने भी उनके तुरंत बाद दूसरा शतक लगाकर आयरलैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी।

20230604 003907

ये भी पढ़ें:WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

तीसरे दिन भी जारी रहा Ollie Pope का जलवा

Ollie Pope का ये जलवा सिर्फ दूसरे दिन ही नहीं बल्कि तीसरे दिन भी जारी रहा, जब उन्होंने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी जड़ दी। Ollie Pope ने महज 200 गेंदों का सामना करते हुए ये डबल सेंचुरी जड़ दी, जिसके बाद वो इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि खास बात तो यह है कि उन्होंने इस डबल सेंचुरी के साथ 41 साल पुराना Ian Batham का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दूसरी पारी में इंग्लैंड को मिला महज 11 रनों का टारगेट

पहली पारी में आयरलैंड के 172 रनों के बाद जवाब में इंग्लैंड ने 524 रनों पर 4 विकेट के नुकसान के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। वहीं इसके बाद आयरलैंड ने दूसरी पारी में 362 रन बनाए, जिसके तहत दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 11 रनों का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने बिना किसी विकेट गंवाए ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया, लिहाजा, इंग्लैंड इस इकलौते टेस्ट मैच की विजेता बनी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On