पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद का नाम सेलेक्टर की रेस में सबसे आगे-रिपोर्ट : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद नए सेलेक्टर बनने की होड़ में सबसे आगे हैं। सिलेक्टर पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरों के अनुसार वेंकटेश प्रसाद का अनुभव उनकी दावेदारी को ओर भी ज़्यादा मजबूत बनाता है। इससे पहले पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा द्वारा फिरसे सिलेक्टर पद के लिए आवदेन भेजने की खबर भी सामने आई थी।
वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 1996-2001 के बीच अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने क्रमश : 33 टेस्ट मैच ,161 वनडे मैच खेले , जिसमे उनके नाम 292 इंटरनेशनल विकेट है।
इसके अलावा वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 2008-09 में आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के लिए बतौर गेंदबाजी कोच काम किया।
ये भी पढ़े : Vijay Hazare Trophy Final: चिराग जानी ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में ली हैट्रिक
बतौर सेलेक्टर भी वेंकटेश प्रसाद के पास है अनुभव
बतौर सेलेक्टर भी वेंकटेश प्रसाद के पास अनुभव है। वह 2016-18 के बीच भारतीय अंडर-19 क्रिकेट के लिए बतौर सेलेक्टर काम कर चुके हैं। उनके द्वारा चुनी गई अंडर-19 टीम ने 2016 अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई और 2018 में अंडर-19 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया था।
उनके अलावा डी वासु और कंवलजीत सिंह ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन कंवलजीत सिंह की उम्र 64 साल है, जबकि सिलेक्टर पद की योग्यता को 60 साल रखा गया है। वेस्ट जोन से सलील अंकोला, नयन मोंगिया और समीर दिघे का नाम भी रेस में है। ईस्ट जोन से सुब्रतो बैनर्जी और शिव सुंदर दास का नाम आगे है। नार्थ जोन से निखिल चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है।
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया था कि चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने दोबारा इस पद के लिए अप्लाई किया है। हालांकि, उनके चुने जाने की संभावना न के बराबर है।