चार दिग्गज खिलाड़ियों में 600 से ज्यादा विकेट चटकाए है- टेस्ट मैच आज की तारीख में सबसे महत्वपूर्ण और मुश्किल फॉर्मेट में से एक है। एक खिलाड़ी अगर टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसका नाम पूरे दुनिया में हो जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज का भी टेस्ट होता है। गेंदबाज को इस बात को दर्शाना होता है की वे कितने ध्यान के साथ गेंदबाजी कर सकता है।
एक गेंदबाज को अलग-अलग हालातों में गेंदबाजी करनी होती है और हर बार यह जरुरी नहीं होता है की वे विकेट ले पाए। इस वजह से वे विकेट नहीं ले पाते है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी होते है जोकि लगातार विकेट चटकाते है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतहास रच दिया था। वह ऐसा कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज थे।
इससे पहले जितने भी गेंदबाजों ने 600 से ज्यादा विकेट चटकाए थे वे सभी स्पिनर थे। हम आपको उन 4 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इतहास में 600 से ज्यादा विकेट चटका दिए है।
1. मुथैया मुरलीधन
अबतक टेस्ट करियर में इन्होने 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इनके अलावा किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट मैच में 800 विकेट नहीं लिए है।
2. शेन वॉर्न
शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए है। इस दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
3. जेम्स एंडरसन
अजहर अली का विकेट लेने के साथ-साथ वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने के गेंदबाज में शामिल हो गए है। इन्होने अभी तक 177 मैचों में 675 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़े- कौन से नए खिलाड़ियों को सर्द कड़क ठंड में मेहनत के बाद आईपीएल में मौका मिला…
4. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए है। अपने करियर में इन्होने 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।