Happy Birthday Rahul Dravid : तीन ऐसे रिकॉर्ड जो राहुल द्रविड़ के नाम है : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और “द वॉल” नाम से महशूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ आज 50 साल के हो गए हैं। वर्तमान में द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
द्रविड़ ने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली और उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हुआ करता था। यही कारण है कि उन्हें “दीवार” कहा जाता था। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इस दौरान 24, 208 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 48 शतक लगाए।
राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के क्रिकेट जीवन में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला था। द्रविड़ के नाम कई बड़े और शानदार रिकॉर्ड आज भी दर्ज़ हैं जिन्हें कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
तो आइये आपको इनके कुछ कीर्तिमान बताते है जिन्हें अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया हैं :
#3 टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़ न केवल एक महान बल्लेबाज रहे हैं बल्कि एक बहुत अच्छे क्षेत्ररक्षक भी रहे हैं और हमेशा फिट रहते थे। राहुल द्रविड़ ने 1996-2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए 164 मैचों में 210 कैच लपके और सबसे ज्यादा टेस्ट कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो आज भी कायम है। इनके अलावा महेला जयवर्धने के नाम 205 कैच हैं जबकि जैक कैलिस के नाम 200 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है।
#2 टेस्ट क्रिकेट में खेली सबसे ज्यादा गेंदें
राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में किसी भी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में 31,258 गेंदें खेली हैं। ये अनोखा रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है. द्रविड़ के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने 29,437 गेंदें खेली हैं।
#1 टेस्ट क्रिकेट में हुए है सबसे ज्यादा बार बोल्ड
राहुल द्रविड़ के नाम एक बहुत बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है और वह सबसे ज्यादा बार बोल्ड हुए हैं। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ अपने करियर में रिकॉर्ड 54 बार बोल्ड आउट हुए।
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36 शतकों की मदद से 13288 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम 344 मैचों में 12 शतकों की मदद से 10889 रन हैं।