विराट कोहली के दो छक्कों को लेकर हारिस रऊफ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच में विराट कोहली के दो छक्कों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो दो छक्के विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज ने लगाए थे और इसीलिए उन्हें दर्द का अहसास नहीं हुआ. अगर हार्दिक पांड्या या दिनेश कार्तिक में से किसी खिलाड़ी ने वो छक्के लगाए होते तो मुझे दुख जरूर होता.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। उस मैच में पाकिस्तानी टीम एक समय काफी बेहतर स्थिति में थी। भारतीय टीम ने 31 के स्कोर पर चार विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त साझेदारी करके टीम को मैच में वापसी करवा दी और अंत में भारतीय टीम को जीत दिला दी.
भारतीय टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हारिस रऊफ ने पहली चार गेंदें काफी अच्छी फेंकी. अब भारत को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में बड़े शॉट्स की दरकार थी. ऐसे में विराट कोहली ने दो जबरदस्त छक्के जड़े। इनमें से उनका पहला छक्का जबरदस्त था और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा था.
ये भी पढ़े : असलंका की शानदार पारी की बदौलत, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया
विराट कोहली के अलावा वह शॉट कोई और खिलाड़ी नहीं खेल सकता था – हारिस रऊफ
अब रऊफ ने उन दोनों छक्कों पर बड़ा जवाब दिया है. पाकिस्तान में क्रिकविक से बात करते हुए उन्होंने कहा,
“विश्व कप में विराट कोहली जिस तरह से खेले, उससे उनकी क्लास का पता चलता है। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के शॉट खेलते हैं। जिस तरह से उसने वे दो छक्के मारे, मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी मेरी गेंदबाजी पर उस तरह के शॉट खेल सकता है। मुझे और दुख होता अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या ने वो छक्के लगाए होते लेकिन वो कोहली के बल्ले से निकले और उनकी क्लास काफी अलग है।”
आपको बता दे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहा उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था ।