WTC Final 2023 के बाद ICC ने दी भारत और ऑस्ट्रेलिया को सजा, ये थी वजह

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ICC World Test Championship 2023 के फाइनल मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी है और भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि जीत हो या हार इस खिताबी मैच की समाप्ति के बाद दोनों ही टीमों को ICC की तरफ से बड़ी सजा मिली है।

Untitledsdsdddd

ये भी पढ़ें: Ipl 2023 gt vs csk: जाने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कौनसा प्लेयर मारेगा बाज़ी और कोन होगा फ्लॉप? जाने पहले आईपीएल मैच की fantasy tips and prediction

ICC ने इस वजह से दी सजा

आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेले जा रहे इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गई हो और भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ही टीमों से एक बड़ी चूक हो गई है, जिसका भारी जुर्माना चुकाना पड़ा है। दरअसल, इस मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को International Cricket Council की तरफ से दंडित किया है।

WTC Final 2023 20 1

ICC ने दी दोनों टीमों को ये सजा

गौरतलब है कि आईसीसी के Code Of Conduct  के Article 2.22 के अनुसार मैच में स्लो ओवर रेट के दौरान हर एक ओवर के लिए प्रत्येक टीम को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना के तौर पर चुकाना पड़ता है। ऐसे में इस मैच में भारत ने एक दिन में 90 की जगह 85 ओवर ही किए, जिसके कारण उन पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी एक दिन में महज 86 ओवर ही पूरे किए थे, जिसके तहत उन पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: Ishaan Kishan Girlfriend: कौन है इशान किशन की गर्लफ्रेंड? करोड़ो की है मालकिन, जानिए नेटवर्थ और भी बहुत कुछ…

मैच का हाल

मैच की बात करें तो पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपना दबदबा बना रखा था। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 469 रनों का रहा, वहीं भारतीय टीम बल्लेबाजी करने तो आई, लेकिन महज 296 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके तहत 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रनों के लक्ष्य पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और ऐसे में भारत को 444 रन बनाने का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय टीम महज 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, लिहाजा, 209 रनों से हार गई।   

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On