IND vs AUS: कोहली के विकेट पर मचा जमकर बवाल, गावस्कर ने खड़ा किया सवाल, बोले उसे पता नहीं की वह …

Published On:

कोहली के विकेट पर मचा जमकर बवाल -दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया से हर मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही भारत द्वारा दिए गए 118 रनों के लक्ष्यों को पूरा किया। वहीं भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही सिर्फ विराट ही 31 रन बना पाए..

सुनील गावस्कर ने विराट पर कसा तंज 

दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करके विराट ने 31 रनों की पारी खेली। यही नहीं विराट भी एक समय क्रीज पर जम गए थे लेकिन एलिस की गेंद पर across the line  शॉट मरने की कोशिश में LBW आउट हो गए,

जिसके बाद कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए और कहा की विराट लगातार ऐसी गलती करते या रहे हैं 

भारत को मिली शर्मनाक हार , पहली बार ऐसा हुआ

IND vs AUS वनडे मैच में गावस्कर ने विराट के विकेट पर कहा की, उन्होंने फिर एक बार गेंद की लाइन के उलट खेल (हाँ , वह जनता है की (उसकी गलती), यह कुछ ऐसा है, जिससे  वह नियमित रूप से आउट हो रहे है।

आजकल गेंद की लाइन क उलट खेल रहे है। स्कवाएर लेग की  और खेलने की तलाश में वह अक्सर अपनी विकेट गाव देते है, यहाँ तक की वो मिड ऑन की ओर खेलने के लिए नहीं देख रहे हैं ओर यहीं उन्हे परेशानी में डाल रहा है

यह भी देखें IND vs AUS: दुसरे वनडे में हारते ही टीम इंडिया पर उठे सवाल, नाम किए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड्स

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On