रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को दो रनों से हराया : मुंबई के वानखेड़े में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका (INDvsSL) को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकट के नुकसान पर 162 का स्कोर बनाया।
जवाब में श्रीलांकाई टीम पूरे 20 ओवर में 160 रनों पर ऑलआउट हो गई। दीपक हूडा को 41 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही ओवर में 17 रन बना लिए।
श्रीलंका ने यहां से वापसी की और तीसरे ओवर में पदार्पण टी20 खेल रहे शुभमन गिल ने 7 रन बनाए और महिष तीक्षणा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी 7 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार बने।
संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर चलते बने। यहां से इशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया और 22 गेंदों में 31 रन की साझेदारी की।
भारत को 77 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा और ईशान 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने. हार्दिक ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले लेकिन 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने 15वें ओवर तक अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में नाबाद 68 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
हुड्डा ने 23 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, अक्षर भी 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाज़ी में श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका , तीक्षणा , चमीका करुणारत्ने , धनंजय डी सिल्वा और वनिंदू हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़े : 135 से ज्यादा स्ट्राइक रेट वालों को ही टीम में मिलेगी जगह , चयनकर्ता शहीद अफरीदी ने बनाया अनोखा नियम
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही पाथुम निसंका का विकेट 12 रन पर गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बनी। धनंजय डी सिल्वा को भी मावी ने 8 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। चरिथ असलंका को उमरान मलिक ने 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट किया।
कुसल मेंडिस ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी भी 28 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. भानुका राजपक्षे भी 10 रन बनाकर चलते बने। यहां से कप्तान दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने भारत की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया और 23 गेंदों में 40 रन जोड़कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.
इस साझेदारी को मावी ने तोड़ा और हसरंगा 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अपनी टीम के लिए शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया।
चमिका करुणारत्ने ने निचले क्रम से नाबाद 23 रन बनाकर अच्छा प्रयास किया लेकिन अपनी टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सकीं। गेंदबाज़ी में भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए , उसके अलावा उमरान मालिक और हर्षल पटेल को दो – दो विकट मिला था।