महिला आईपीएल को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का मानना है कि महिला आईपीएल से नए खिलाड़ियों को घरेलू से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढलने में काफी मदद मिलेगी।
महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन मार्च में होना है और हरमनप्रीत कौर से लेकर स्मृति मंधाना जैसे कई स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने को उत्सुक हैं। विदेशी सितारों को भी महिला आईपीएल में खेलने का बेसब्री से इंतजार है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्ल्यूज के दौरान हरमनप्रीत कौर ने में कहा,
“आईपीएल अच्छे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच होगा। लेकिन आप उन्हें जानते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आज भी ऐसी चीज है कि वहां रातों-रात अपनी सोच और मानसिकता नहीं बदल सकते।”
उन्होंने आगे कहा,
“लेकिन जब उन्हें आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उनके सामने मंच तैयार होगा। वह समझ सकेगी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है। इसलिए जब वह भारतीय टीम के लिए खेलेंगी तो उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा क्योंकि अभी खिलाड़ियों का चयन घरेलू टीमों से होता है। कभी-कभी मैंने देखा कि वह कुछ नहीं जानती। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह अपना गेम प्लान कैसे बदले।”
ये भी पढ़े : Viral #10- लाइव मैच में हसन अली ने की मार-पीट, भीड़ में घुसकर की फैंस की लड़ाई, देखें Video
हरमन ने आगे कहा,
” इस अंतर को पाटने में आईपीएल बड़ी भूमिका निभाएगा। लड़कियां जो आने वाले सालों में आईपीएल खेलेंगी। हमें निश्चित तौर पर उनके प्रदर्शन में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। महिला क्रिकेट की दिशा में आईपीएल एक बड़ा कदम है। लेकिन इससे पहले हमने देखा कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और इंग्लैंड बोर्ड कैसे WBBL और द हंड्रेड चलाते हैं।”
वहीं स्मृति मंधाना का कहना है की
“सभी महिला क्रिकेट, मैं यह नहीं कहूंगा कि भारतीय टीम या घरेलू टीम। हम सिर्फ इस बारे में बात करते हैं कि यह हमारी बेंच स्ट्रेंथ को कैसे जोड़ेगा। लेकिन सच तो यह है कि इससे घरेलू लड़कियों को काफी मदद मिलेगी। उन्हें इस तरह की लीग में खेलने का अनुभव मिलेगा और काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए मैं खुश हूं।”
आपको बता दे बीसीसीआई ने अगले साल मार्च में महिला आईपीएल करवाने का आयोजन किया हैं , जिसमे पांच टीमें हिस्सा लेंगी।