IPL 2023 के समाप्त होते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक और महत्वपूर्ण लड़ाई के लिए तैयार रहना है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं World Test Championship 2023 की जो 7 जून से India VS Australia के बीच खेला जाना है। इस दौरे के लिए आधी भारतीय टीम पहले ही रवाना हो चुकी है, वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद इस दौरे के लिए रवाना होंगे। इस बीच अब WTC Final 2023 के लिए Indian Cricket Team का ऐलान भी चुका है।
WTC Final में Australia के खिलाफ भिड़ेंगे ये बल्लेबाज
आपको बता दें कि इस बार WTC Final के लिए चुनी गई टीम में जहां इस बार कुछ पुराने खिलाड़ी दिखाई देंगे, तो वहीं कुछ नए चेहरे भी इस दौरे का हिस्सा बनने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में जहां Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, और Ajinkya Rahane जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम की ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। वहीं शुभमन गिल भी इन दिग्गज सितारों का साथ देते नजर आएंगे। इसके अलावा इस दौरे में के एस भरत, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को भी पहली बार मौका मिला है।
WTC Final 2023 में ये खिलाड़ी हैं शामिल
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजींक्या राहाणे, के एस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकंट, ईशान किशन
Reserve Players के तौर पर शामिल हैं ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि इन 15 खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।
स्टैंड बाय- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सुर्या कुमार यादव